पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पूरनपुर। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के किसी प्रमुख चौराहे का नाम सिखों के अमर शहीद छोटे साहिबज़ादों की स्मृति में रखे जाने की मांग को लेकर पालिकाध्यक्ष को पत्र दिया गया है। दिए गए पपत्र में उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव कुलविंदर सिंह गिल ने कहा है कि सिख इतिहास में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के छोटे साहिबज़ादे जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह ने अत्यंत अल्प आयु में धर्म, सत्य एवं मानवता की रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान दिया। नगर क्षेत्र के किसी प्रमुख चौराहे का नाम शहीद छोटे साहिबज़ादे चौक अथवा साहिबज़ादा जोरावर सिंह साहिबज़ादा फतेह सिंह स्मृति चौक रखा जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...