भभुआ, दिसम्बर 16 -- डीएम ने यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर हुई बैठक में दिया अनावश्यक निर्देश यातायात के प्रति जन-जागरूकता तथा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित का करें आयोजन भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम नितिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को यातायात नियंत्रण एवं सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर कलेक्ट्रेट में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में बढ़ते यातायात दबाव, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, जाम की समस्या तथा आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। डीएम ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं संवेदनशील मार्गों पर यातायात पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करते हुए अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, यातायात नियमों के ...