शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- -बेर तोड़ने के लिए जूते में तार बांधकर पेड़ पर फेंक रहा था मासूम-जैतीपुर क्षेत्र के कस्बा गढ़िया रंगीन में शुक्रवार सुबह हुआ हादसा फोटो 23: बेर के पेड़ के पास से गुजर रहे तार में फंसा जूता। जैतीपुर, संवाददाता। जैतीपुर क्षेत्र के कस्बा गढ़िया रंगीन में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय बालक की हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा फतेहगंज पूर्वी मार्ग पर धर्मशाला के पास सड़क किनारे लगे बेर के पेड़ के पास हुआ। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार कस्बा गढ़िया रंगीन निवासी आशीष पुत्र स्वर्गीय जगपाल (11) सुबह बेर तोड़ने के लिए घर से निकला था। फतेहगंज पूर्वी मार्ग पर धर्मशाला के पास सड़क किनारे एक बेर का पेड़ लगा है, जिसके ऊपर से 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन ...