चाईबासा, सितम्बर 17 -- चाईबासा, संवाददाता। उपायुक्त चंदन कुमार ने निर्देश दिया है कि प्रखंड संसाधन सेवी एवं क्लस्टर संसाधन सेवी (बीआरपी- सीआरपी) के प्रमाण पत्र सत्यापन कार्य की समीक्षा के दौरान जिस भी व्यक्ति के प्रमाण पत्र में त्रुटि पाया जाता है, उन पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त द्वारा जिले में संचालित शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा के क्रम में ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति, ऑनलाइन उपस्थिति विवरणी, पठन-पाठन कार्य, कस्तूरबा विद्यालय सहित सभी आवासीय विद्यालयों का संचालन, यू डाइस अपडेशन आदि से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन का क्रमशः जायज...