बगहा, सितम्बर 3 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। उद्योग विभाग की ओर से मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत जिले के अलग-अलग प्रखंडों से चयनित लगभग 300 वैसे लाभुक जिनका उपयोगिता प्रमाण पत्र दो बार रिजेक्ट किया जा चुका है उनको उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का एक बार फिर मौका मिलेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रोहित राज ने बताया कि कई ऐसे लाभुक थे जिनका उपयोगिता प्रमाण पत्र दो बार रिजेक्ट किया जा चुका था । इसलिए उनको अगले किस्त की राशि नहीं मिल पा रही थी, लेकिन अब विभाग की ओर से उनको फिर एक और मौका दिया प्रधान गया है ताकि वे मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत उपयोगिता प्रमाण पत्र को उद्योग के पोर्टल पर अपलोड कर सके। ऐसा कर देने से उनको अगले किस्त की राशि मिलेगी। उपलब्ध करा दी जाएगी। यह भी बताया गया की उपयोगिता ...