प्रयागराज, सितम्बर 14 -- श्री महंत बाबा हाथी राम पजावा रामलीला कमेटी की ओर से 17 सितंबर को शाहगंज स्थित राम मंदिर में मुकुट पूजन का आयोजन किया जाएगा। खास बात है कि प्रभु श्रीराम इस वर्ष लाहौरी मुकुट धारण करेंगे, जिसे कानपुर से मरम्मत कराकर कमेटी के कार्यालय में लाकर रखा गया है। डेढ़ किलोग्राम वजनी इस मुकुट का निर्माण कमेटी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे लाला मनोहर दास उर्फ बच्चा जी के परिजनों ने 150 वर्ष पहले लाहौर में कारीगरों से कराया था। कमेटी के वित्त मंत्री सचिन गुप्त ने बताया कि मुकुट पूजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के मुकुट की साफ सफाई की जा रही है। कार्यक्रम में इस वर्ष दस मुकुट का पूजन होगा। लाहौरी मुकुट दस वर्षों के बाद पूजन में शामिल किया जाएगा। इसकी मरम्मत कराने का न...