शामली, सितम्बर 24 -- रामलीला कमेटी द्वारा नगर में प्रभु श्री राम की बारात की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियों के अलावा बैंड बाजों की भक्ति भारी धुनों पर श्रद्धालु झूम रहे थे। मंगलवार शाम श्रीरामलीला कमेटी के तत्वाधान में गौशाला भवन से प्रभु श्रीराम की बारात की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियां के अलावा बैंड बाजों की धुनों पर श्रद्धालु झूम रहे थे। शोभायात्रा के अंत में प्रभु श्री राम फूलों से सजे रथ पर सवार थे। बारात मार्ग में माता सीता और प्रभु श्री राम एक-दूसरे के गले में वरमाला डालते हैं। इसके बाद माता सीता भी प्रभु श्री राम के रथ पर सवार हो जाती है। शोभायात्रा चौक बाजार, जोड़वा कुआं, सराफा बाजार, पुराना बाजार, पट्टो वाला, गुंबद, शामली स्टैंड, बाजार बेगमपुरा होते हुए गौशाला भवन पर जाकर संपन...