हापुड़, सितम्बर 28 -- नगर में रविवार की शाम को शोभा यात्रा में प्रभु राम, मारीच, सीताहरण, सुपर्णखा नाक भंग और खर दूषण के वध की झांकियां मौजूद थी। शोभा यात्रा रेलवे रोड स्थित लाला शंभू मल की धर्मशाला से शुरु होकर घास मंडी, जवाहर बाजार, तिराहा से होकर रामलीला मैदान पर जाकर संपन्न हुई। मेलाधिकारी अखिलेश मित्तल ने कहा कि मंच पर वृंदावन से आए स्वामी बृज किशोर शर्मा के कलाकारों द्वारा लीला मंचन किया गया। जिसमें मारीच का घायल होना और प्रभु राम की गोद में दम तोड़ दिया। उसके बाद प्रभु राम द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया गया। जिसको देखकर राम भक्तों की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि आज प्रभु राम की साबरी पर कृपा, प्रभु राम का हनुमान जी से मिलन और प्रभु राम सुग्रीव मित्रता व बाली वध की लीला का मंचन किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष राजेश मित्तल, मं...