मैनपुरी, दिसम्बर 25 -- क्रिसमस हर्षोल्लास के साथ जनपद में ईसाई समुदाय ने मनाया। चर्च में सुबह से लेकर शाम तक समुदाय के लोग एकत्रित हुए। जहां उन्होंने मोमबत्तियां जलाकर प्रभु यीशू के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। सभी धर्मों के लोग कचहरी रोड स्थित चर्च पहुंचे। मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की और एक-दूसरे के साथ सेल्फी लेकर मैरी क्रिसमस कहकर बधाई दी। गुरुवार सुबह से ही प्रभु यीशू के जन्मदिन की धूम रही। बीती रात से ही चर्च को भव्य रूप से सजाया गया था। रात 12 बजते ही प्रभु यीशू के जन्म की घोषणा की गई। ईसाई समुदाय ने एक-दूसरे को प्रभु यीशू के जन्मदिवस की बधाई दी और केक काटकर लोगों का मुंह मीठा किया गया। रात 12 बजे से लेकर गुरुवार शाम तक विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चे सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में तैयार होकर चर्च पहुंचे। पादरी दिनेश ...