अल्मोड़ा, दिसम्बर 25 -- अल्मोड़ा। जिले में गुरुवार को क्रिसमस-डे धूमधाम से मनाया गया। चर्च में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रभु यीशु मसीह के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। नगर के ऐतिहासिक बडन मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में सुबह 11 बजे से विशेष प्रार्थना सभा हुई। पादरी रॉबिन दास ने चर्च में मौजूद लोगों को प्रभु यीशु के जीवन दर्शन के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...