चाईबासा, दिसम्बर 25 -- चाईबासा। क्रिसमस पर्व के शुभ अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी पश्चिमी सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को संत जेवियर, सीएनआई, जीईएल, पेंटेकोस्टल चर्च,चाईबासा पहुँचकर फादर यूजिन एक्का, अगस्तीन कुल्लू,जॉर्ज केरकेट्टा,रेभ रविकेश मनोज नाग, अमृत मुंडू तथा पास्टर प्रभु सहाय चांपिया को पुष्प गुच्छ देकर क्रिसमस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है। कांग्रेसियों ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। प्रभु यीशु ने सामाजिक समानता पर बल दिया और मानव जाति के कल्याण का मार्ग दिखाया। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई , जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय , नगर अध्यक्ष मो.सलीम , महासचिव मो. जाबिर , वरीय कांग्रेसी राजेन्द्र कच्छप , संजय साव शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...