मैनपुरी, दिसम्बर 22 -- नगर के बीलों रोड स्थित सनातन एकेडमी में सोमवार को क्रिसमस महोत्सव का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश प्रार्थना के साथ हुआ। विद्यार्थी कार्तिकेय सिंह, देवर्षि, अभिनंदन, अभिनव यादव सहित अन्य छात्रों ने क्रिसमस महोत्सव के महत्व पर अपने विचार रखे। छात्र-छात्राओं द्वारा ईसा मसीह के जन्म पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसे दर्शकों ने सराहा। इसके साथ ही आया चरनी में तारण हारा स्तुति गीत, मसीहा आया है अभिनय गीत, तेरी है जमीन तेरा आसमान व जिंगल बेल गीतों पर आकर्षक नृत्य व अभिनय प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में शुभ दिन आयो रे गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत हुआ। शिक्षक गोपाल कृष्ण ने लॉर्ड जीसस के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर ...