हापुड़, दिसम्बर 26 -- हापुड़। क्रिसमस-डे पर प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां गुरूवार को धूमधाम के साथ मनाई गई। खुशियों की सौगात लेकर आए प्रभु यीशु का आशीष लेने के साथ गिरजाघरों में केक काटा गया। बेहद आकर्षक ढंग से सजाए गए चर्च में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन हुआ। बाइबिल का पाठ हुआ और सभी प्रभु यीशु से विश्व शांति व कल्याण की कामना की। साथ ही प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। शहर के सिविल लाइंस स्थित सेंट जेम्स चर्च में गुरूवार की सुबह विशेष प्रार्थना आयोजित हुए। मेरा प्रभु, सबका प्रभु, प्यारा यीशु आया व अन्य गीतों के साथ प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाई गई। फादर क्रिस्टोफर ने प्रभु यीशु के उपदेश सुनाए। मानवता के दूत प्रभु यीशु के जीवन से जुड़े रोचक व प्रेरणादायी प्रसंग बतलाए। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों का ...