गया, दिसम्बर 24 -- शांति के मसीहा प्रभु यीशु के जम्नोत्सव को लेकर गिरजाघर सज-धज कर तैयार हैं। शहर के तीन तीनों चर्च कैथोलिक चर्च (क्रेन स्कूल में), चर्च ऑफ नार्थ इंडिया और संत डेविड चर्च (बैपटिस्ट चर्च) में विशेष तैयारी है। सेंट थॉमस कैथोलिक चर्च में बुधवार की रात से प्रार्थना व पाठ का दौर शुरू हो गया। अन्य चर्चों में गुरुवार को विशेष प्रार्थना व पाठ होगा। कैथोलिक चर्च में गाए ग्लोरिया गीत शहर के कटारी हिल रोड स्थित सेंट थॉमस कैथोलिक चर्च में बुधवार की रात से ही प्रभु यीशु का जन्मोत्सव शुरू हुआ। क्रेन स्कूल में स्थित चर्च में रात करीब दस बजे के बाद से धर्मावलंबियों की भीड़ जुटी। 11 बजे ग्लोरिया गीत के साथ पवित्र मिस्सा अनुष्ठान शुरू हुआ। प्रभु यीशु का जन्म रात 12 बजे हुआ। जीसस क्राइस्ट का जन्म होते ही मसीहियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। चर्च...