सीवान, दिसम्बर 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर समेत जिले भर में क्रिसमस का पर्व पूरे उल्लास व श्रद्धा के साथ पारंपरिक रूप से गुरुवार को मनाया गया। क्रिसमस के मौके पर शहर के महादेवा रोड स्थित फुल गोस्पल चर्च, छोटपुर का रोमन कैथोलिक चर्च व हरदिया मोड़ स्थित इमानुएल मिशन चर्च रंग-बिरंगी रौशनी, फूलों व सजावटी लाइट से जमगम होते रहा। प्रभु यीशु के जन्म की घोषणा के साथ ही चर्चों में कैरोल की मधुर धून गूंजने लगी। विशेष प्रार्थना सभा में फादर व पास्टर ने प्रभु यीशु के संदेशों को सुनाया। प्रार्थना सभा में शामिल लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी, साथ ही खुशी के गीत गाए। इमानुएल मिशन चर्च में फादर ई. ए. अब्राहम ने सभी लोगों को प्रभु यीशु मसीह के बताए गए मार्ग पर चलने की बात कही। उन्होंने विशेष प्रार्थना सभा में देश-दुनिया की खुशहा...