गाजीपुर, दिसम्बर 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस को लेकर जिलेभर में तैयारियां तेज हो गई हैं। गिरजाघरों को आकर्षक लाइटों, रंग-बिरंगे सितारों और फूलों से सजाया जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक क्रिसमस का उल्लास दिखाई देने लगा है। चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाओं और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जा रही है, वहीं अंतर-धार्मिक संवाद के साथ शांति और भाईचारे का संदेश भी दिया जा रहा है। बाजारों में भी क्रिसमस की रौनक बढ़ गई है। क्रिसमस ट्री, सेंटा क्लॉज की ड्रेस, टोपी, मुखौटे, झालर और सजावटी सामान की मांग में इजाफा हुआ है। खासकर बच्चों में सेंटा क्लॉज की वेशभूषा और उपहारों को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। दुकानदारों के अनुसार हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस से पहले खरीदारी तेज होने लगी है। क्रिसमस को लेकर ई...