चंदौली, दिसम्बर 26 -- सकलडीहा। क्षेत्र के खडेहरा गांव स्थित अमर ज्योति सेवा केंद्र में गुरुवार को प्रभु यीशु का जन्मदिन धूमधाम और उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान विद्यालय की ओर से एकता का संदेश देते हुए सभी धर्म गुरुओं को आमंत्रित किया गया था। विद्यालय परिसर में विभिन्न झकियो के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह से सम्बंधित विभिन्न प्रेरणा दायक जानकारियां दी गई थी। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों की ओर से मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दरअसल प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस के अवसर में विद्यालय की ओर से विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जहा प्रभु यीशु की महिमा और प्रार्थना के लोग एकत्रित हुए। प्रभु यीशु के जन्म गाथा पर आधारित झांकिया और क्रिसमस कैरोल ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। बच्चों ने सांता क्लॉज की वेशभूषा में प्रभु यी...