सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- अंबाला रोड स्थित सेंट मैरी चर्च में क्रिसमस पर्व गुरुवार को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चर्च को सुंदर एवं रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। चर्च में प्रभु यीशु मसीह के जन्म स्थान को सुंदर तरीके से सजाया गया और क्रिसमस ट्री को घंटियों से सजाया गया। अंबाला रोड स्थित सेंट मैरी चर्च में सुबह के समय सामूहिक रूप से प्रार्थना की गई तथा विश्व में शांति बनी रहे की भी सभी ने सामूहिक प्रार्थना की। ईसाई समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दी। फादर जोसफ एंटो ने प्रभु यीशु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने हमेशा दीन दुखियों और बेसहारा लोगों को सहारा दिया। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मानव जाति एवं सच्चाई के रास्ते पर बलिदान कर दिया। सेंट मैरी एकेडमी की प्रधानाचार्य सिस्टर ...