घाटशिला, जून 11 -- जादूगोड़ा Iजगन्नाथ् महाहाप्रभु का स्नान यात्रा जादूगोड़ा यूसील कालोनी मंदिर में मनाया गया I कालोनी के 108 महिलायें यात्रा में भाग लेकर महाप्रभु के शान करवाया I ओडिशा से आये पंडित ने बिदिबध पूजा पाठ करवाया I यूसिल प्रबंधन के द्वारा गठित मंदिर कमिटी के सदस्य एस के सेनगुप्ता , पि के अधिकारी और मनोज कुमार स्वाइन के देख रेख में धूमधाम में उत्सव मनाया गया I इसमें उत्कल समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया I श्री मनोज कुमार स्वाइन द्वारा अन्न प्रसाद मुहैया करवाया गया I गौरतलब हो की स्नान यात्रा की उपरान्त आम इंसान के भांति प्रभु जगन्नाथ को बुखार होता है और उनका उपचार1 4 दिन तक चलता है I कमिटी की सदस्यों ने 26 जून को आगामी रथयात्रा को धूम धाम से मनाने के लिए निर्णय लिया I आगामी रथयात्रा में यूसील के सीएमडी और डीएफ उपस्थित होंगे ...