सोनभद्र, दिसम्बर 25 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा के संत फ्राँसिस असिसी चर्च में गुरुवार को क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पल्लीपुरोहित फादर रॉबर्ट सुनील नोरोन्हा के नेतृत्व में ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु ईसा मसीह के जन्म के गीत गाते हुए यूखरिस्तीय पूजनविधि में पूर्ण भक्ति-भावना के साथ भाग लिया। इस दौरान चर्च परिसर रंग-बिरंगी झालरों से जगमग था। प्रभु ईसा मसीह के जन्म की झाँकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। फादर रॉबर्ट सुनील नोरोन्हा ने अपने प्रवचन में कहा कि प्रभु ईसा मसीह शांति के राजकुमार थे। उन्होंने अपने जीवन द्वारा समस्त विश्व को शांति, क्षमा और करुणा का संदेश दिया था। इस दौरान सिस्टर सरिता, सिस्टर पासकोला, वी.वी. जोसफ,पवन गुरिया, राजेश बडिंग समेत सैकड़ों ईसाई धर्मावलंबी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...