किशनगंज, दिसम्बर 21 -- किशनगंज. एक संवाददाता । रविवार की शाम किशनगंज शहर के कॉलेज रोड स्थित इमेनुअल स्कूल के चर्च में क्रिसमस के पूर्व अवसर पर मानवता की शांति, आपसी भाई चारा प्रेम के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छोटे छोटे बच्चे शामिल हुए. प्रार्थना सभा में चर्च के मेंबर भी शामिल हुए। इमेनुअल स्कूल के निदेशक सुरेश पास्टर ने कहा कि प्रभु ईशा मसीह दुनिया को प्रेम, शांति और क्षमा का संदेश दिया। जिन्होंने अपने जीवन को लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया और उन्हें ईश्वर के प्रेम और शांति का मार्ग दिखाया। प्रभु ईशा मसीह ने लोगों को प्रेम, शांति, क्षमा और सेवा का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...