कौशाम्बी, जनवरी 14 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद आस्था के महापर्व मकर संक्रांति से पहले बुधवार को ही प्रभाष गिरि क्षेत्र में मेला लग गया। मेले में भीड़ भी जबर्दस्त उमड़ी। यमुना के पवित्र जल में स्नान के बाद लोग बहुला गाय मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। इसके बाद दान-पुण्य करते हुए मेले का आनंद लिया। पत्थर से बने सामानों के साथ लाठी की खरीदारी जमकर की गई। अपेक्षाकृत बिक्री को लेकर दुकानदार गदगद नजर आए। मकर संक्रांति पर्व पर हर साल प्रभाष गिरि में मेले का आयोजन होता है। इस बार यहां का परंपरागत मेला एक दिन पहले बुधवार को ही लग गया। मेले में आसपास के गांवों के साथ दूर-दराज क्षेत्रों के लोग भी पहुंचे। मेलार्थियों ने यमुना स्नान के बाद पहाड़ पर बने मंदिर पहुंचकर पूरी आस्था और विश्वास के साथ बहुला गाय का पूजन किया। ब्राह्मणों व अन्य जरुरतमंदो...