मेरठ, सितम्बर 11 -- मेरठ। जिले के प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह से देर शाम सर्किट हाउस में उद्यमियों, व्यापारियों ने मुलाकात की। इस दौरान उद्योग-व्यापार संचालन में आ रही समस्याओं को बताया। शहर की सड़कों में गहरे गड्ढे होना, टूटी सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं होना, रात में 11 बजे पुलिस द्वारा जबरन रेस्टोरेंट आदि बंद कराने और यातायात पुलिस द्वारा दूसरे राज्यों, शहरों की गाड़ियों को रोककर चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न एवं अवैध वसूली करने की भी शिकायत की। दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह आज हस्तिनापुर में बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे। संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देकर वार्ता करने में संयुक्त व्यापार संघ संरक्षक अरुण वशिष्ठ, अध्यक्ष अजय गुप्ता, महाम...