वाराणसी, दिसम्बर 18 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पेंशनर्स दिवस पर बुधवार को वित्त एवं संसदीय कार्य तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जनपद के पेंशनर संगठनों के पदाधिकारियों से समस्याएं सुनीं। उन्होंने अफसरों को समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान पेंशनरों के प्रत्यावेदनों को अलग से प्राप्त करते हुए निस्तारण के लिए संकलित किया गया। एडीएम (नागरिक आपूर्ति) अमित कुमार भारतीय की अध्यक्षता में मुख्य कोषाधिकारी गोविंद सिंह, विभिन्न पेंशनर्स संगठनों के पदाधिकारियों, लेखा अधिकारियों और पेंशनर्स की उपस्थिति में कोषागार कार्यालय में पेंशनर्स दिवस का आयोजन हुआ। इसमें राजेश्वर पांडेय, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, जयराज बहादुर सिंह, एसडी मिश्रा, श्रीकांत पांडेय, अशोक सिंह, आनंद नारायण सिंह, श्रवण कुमार सिंह, अवध नाराय...