बुलंदशहर, जनवरी 22 -- विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के अंतर्गत प्रदेश के वन पर्यावरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने गुरुवार को नगर के साठा दयालबाग स्थित मलिन बस्ती एवं भूड़ स्थित कॉलोनी के अंतर्गत आने वाले शक्ति केंद्रों एवं बूथों पर डोर-टू-डोर जाकर निरीक्षण एवं जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर संपर्क कर मतदाता सूची का अवलोकन किया तथा पात्र नागरिकों, विशेषकर युवाओं को नव मतदाता के रूप में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री एवं जिला अध्यक्ष ने बूथ स्तर पर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा की और बीएलओ एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे त...