अमरोहा, मई 27 -- जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने नगर स्थित नवनिर्मित ब्लॉक एवं मनरेगा कार्यालय फीता काट कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। नगर के विकास खंड परिसर में सोमवार शाम कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रभारी मंत्री का भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्वामी, ब्लॉक प्रमुख ममता गुर्जर, विधायक महेंद्र सिंह खड़वगंशी एवं पालिकाध्यक्ष राजपाल सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने ब्लाक परिसर में पौधरोपण किया। ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर प्रभारी मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। हर पात्र को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अफसरों को निर्देशित किया कि किसी भी द...