बदायूं, सितम्बर 11 -- विधानसभा क्षेत्र के कटरासदतगंज में बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने एवं उनका समाधान निकालने के लिए प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने पहुंचकर पीड़ितों से संवाद किया। प्रभारी मंत्री ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर वहां के हालात का जायजा लिया और पीड़ितों से उनकी समस्याओं को विस्तार से जाना। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए ताकि पीड़ितों को तत्काल राहत मिल सके। बुधवार को प्रभारी मंत्री गुलाब देवी भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. शैलेश पाठक द्वारा चलाए जा रहे बाढ़ पीड़ित राहत शिविर में पहुंचीं। इस शिविर में उन्होंने स्वयं पीड़ितों को भोजन वितरित किया। प्रभारी मंत्री ने डॉ. शैलेश पाठक के कार्यों की खुले दिल से सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...