बिहारशरीफ, मई 27 -- प्रभारी मंत्री ने पुस्तकाल और ओपेन जिम का किया उद्घाटन शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री व जिला के प्रभारी मंत्री राजु कुमार सिंह ने मंगलवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित श्रीकृष्ण पुस्तकालय और गिरिहिंडा पहाड़ पर बने ओपेन जिम की शुरुआत की। जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सौरव भारती ने बताया कि स्टेशन रोड में अभ्यास मिडिल स्कूल के समीप श्रीकृष्ण सिंह पुस्तकालय का 15 लाख की लागत से जीर्णोद्धार कराया गया है। वहीं, गिरिहिंडा पहाड़ पर आधुनिक सुविधाओं से लैस ओपेन जिम और पार्क बनाया गया है। मौके पर राज्यसभा सांसद शंभुशरण पटेल, शेखपुरा विधायक विजय सम्राट, बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार, जदयू के पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष रेशमा भारती, लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली, रालोमो के जिलाध्यक्...