अमरोहा, जनवरी 24 -- उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत अन्न मिलेट्स रेसिपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने विकास खंड की ग्राम पंचायत ढक्का के ग्राम प्रधान शहरोज इकबाल को उनके उत्कृष्ट ग्राम विकास कार्यों के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में हुआ था। स्थानीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस बाबत ग्राम पंचायत में खबर लगते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...