अमरोहा, सितम्बर 18 -- अमरोहा। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-2025 पखवाड़े का प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने बुधवार को शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होंने शहर के जोया रोड पर महात्मा ज्योतिबा फुले चौक पर महापुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग झाड़ू बुहारकर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रभारी मंत्री ने शहर की सफाई व्यवस्था की बेहतरी के लिए 13 कूड़ा कलेक्शन वाहनों को मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा व चेयरपर्सन शशि जैन के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था में योगदान करने वाले सफाई मित्रों को प्रभारी मंत्री ने प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरी गोस्वामी, पूर...