अमरोहा, अगस्त 30 -- राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम मालीखेड़ा में तीन दिवसीय वृहद खेल कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों समेत मौजूद सभी लोगों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई। मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मंगल दल के युवक-युवतियों को खेल किट भी वितरित कीं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने भारत को विश्व पटल पर पहचान दिलाई। मौजूदा सरकार खिलाड़ियों को सम्मान देने का काम कर रही है। उनको आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए नौकरी भी दी जा रही हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में खेल और खिलाड़ियों को नई पहचान मिली है। सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य...