पूर्णिया, अगस्त 26 -- पूर्णिया। पूर्णिया जिला अंतर्गत परिभ्रमण कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सह प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत ऑटो रिक्शा लाभुकों को सिंबॉलिक चाभी हस्तगत कराया। लाभुकों का चयन संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा किया जाता है। इस योजना के तहत वाहन क्रय करने पर बिहार सरकार द्वारा अधिकतम 1 लाख सब्सिडी संबंधित लाभुक के खाते में देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रति पंचायत सात लाभुकों का चयन करने का प्रावधान सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। जिसमें चार एससी /एसटी एवं तीन अति पिछड़ा वर्ग के समुदाय का चयन किया जाता है। इनका चयन प्रखं...