लखीसराय, जुलाई 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक और उत्साहवर्धक रहा। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में परिवहन मंत्री सह लखीसराय की प्रभारी मंत्री शीला कुमारी उर्फ शीला मंडल की अध्यक्षता में पेंशनधारियों को डीबीटी के माध्यम से बढ़ी हुई पेंशन राशि अंतरित किए जाने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वर्चुअल मोड में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यभर के लाभुकों को संबोधित किया और जून 2025 से लागू होने वाली वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि की औपचारिक घोषणा की। पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 कर दिया जाने पर पेंशनधारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवाओं सहित अन्य लाभुकों ने सरकार के इस कदम की सराहना की और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।...