मथुरा, जून 8 -- विकास खंड के गांव गोंदा आटस में प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभिन्न प्रकार से छात्र-छात्राओं के उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने इसकी जांच डीडीओ को सौंपी है। छुट्टियां होने के कारण जांच अभी भी अटकी पड़ी है। ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने संविलित विद्यालय गोंदा आटस के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर विद्यालय के बच्चों से स्कूल में काम कराने, उन्हें दंडित करने जैसे विभिन्न प्रकार से उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं। उनकी शिकायत पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच पड़ताल कर शिकायत का निस्तारण कर दिया था। इस निस्तारण के विरुद्ध शिकायतकर्ता ने पुन: आईजीआरएस पोर्टल पर असंतुष्टि जताकर फिर से शिकायत कर दी है। इस बार डीएम ने प्रकर...