गोंडा, जनवरी 23 -- गोण्डा, संवाददाता। देवीपाटन मंडल में प्रभारी अवर अभियंताओं (जेई) की तैनाती को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जहां विभाग इस तैनाती को बिजली व्यवस्था सुधार की दिशा में बड़ा कदम बता रहा है, वहीं सूची में शामिल कुछ नामों को लेकर गंभीर आपत्तियां सामने आ रही हैं। आरोप है कि प्रभारी जेई बनाए गए कई ऐसे टीजी-टू भी हैं, जिनके कार्यकाल पर पहले से ही भ्रष्टाचार, लापरवाही और अनियमितताओं के दाग लगे रहे हैं। वहीं अब उन्हें प्रभारी बनाकर जेई ऐसे क्षेत्रों में दोबारा तैनात किए गए हैं, जहां उनके खिलाफ पूर्व में उपभोक्ताओं से अवैध वसूली, कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी और शिकायतें जोन व मध्यांचल स्तर के उच्चाधिकारियों से दर्ज कराई जा चुकी हैं। हैरानी की बात यह है कि इन्हीं क्षेत्रों में दोबारा जिम्मेदारी सौंपे जाने से उपभोक्ताओं में ना...