बांदा, सितम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टर बिना विभागीय उच्चाधिकारी को सूचना दिए अनुपस्थित रहते हैं। इसकी कलई डीएम के निरीक्षण में खुली। तिंदवारी पीएचसी में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी के न मिलने पर उन्होंने सीएमओ को कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो। इस उद्देश्य से बुधवार को डीएम जे. रीभा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दवारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित चिकित्साधिकारी को नियमित रूप से ओपीडी में मरीजों को देखने, प्रसव के उपरान्त जच्चा-बच्चा का समुचित उपचार करने एवं परिसर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय बिना किसी सूचना के स्वास्थ्य केन्द्र से अनुपस्थित पाये गये प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सर्वजी...