बिजनौर, दिसम्बर 27 -- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से निकली तीसरी विशाल प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में उमड़ी संगत ने गुरु वाणी कीर्तन के सामूहिक उच्चारण से दसों गुरुओं, चारों साहिबजादो के प्रति श्रद्धा भावना प्रदर्शित की। इस दौरान संगत में शामिल गुरमुख परिवारों के सदस्यों ने पंथ से संबंधित पारंपरिक जयकारों से निर्धारित मार्गो को गुंजा दिया। स्वागत करने वाले परिवारों को गुरुद्वारा की प्रबंध समिति की ओर से शॉल ओढाकर तथा पटके पहनाकर और सर्रोपा एवं स्मृति चिन्ह भेट करके सम्मानित किया गया। निर्धारित मार्गो की परिक्रमा के बाद प्रभात फेरी गुरुद्वारा में पहुंचकर संपन्न हुई। जहां समूची संगत में शामिल गुरमुख परिवारों ने गुरुद्वारा परिसर में निशान साहिब की परिक्रमा करते हुए चौपाई साहिब जी के पाठ का सामूहिक उच्चारण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...