रामपुर, दिसम्बर 10 -- रामपुर। गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार से बुधवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान प्रभात फेरी में शामिल महिलाओं और बच्चों ने शबद कीर्तन किया। सतनाम श्री वाहे गुरु के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। प्रभात फेरी गुरुचरन सिंह आहूजा ट्रांसपोर्ट से यादवेंद्र सिंह कंधारी के घर से नरुला ढाबा,बॉबी बस सर्विस डॉ. गुरुजीत सिंह चड्डा के घर से रघुवीर सिंह उप्पल के घर से तरनजीत सिंह आढ़ती के घर से होकर वापिस गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार पर आकर संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रभात फेरी में नरेंद्र पाल सिंह (लकी) गुरजीत सिंह जगजीत सिंह हरमीत सिंह,तपिनदर सिंह, पपिन्दर सिंह, मंजीत सिंह, इकबाल सिंह, निक्के सिंह, मंदीप सिंह, कवलजीत सिंह चिटकारा, गुरप्रीत सिंह, गुरमीत कौर, सुरजीत कौर महेंद्र जीत कौर, सहित बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग आदि मौ...