उरई, जनवरी 25 -- जालौन। 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रभात फेरी एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राओं, अधिकारियों तथा आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रभात फेरी के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की स्मृति में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोकतंत्र को सुदृढ़ करना, मतदाता पंजीकरण को बढ़ावा देना तथा नागरिकों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं जिम्मेदार मतदान के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान सभी को लोकतांत्रिक मूल्यों के पालन एवं निर्भीक मतदान की शपथ दिलाई गई। प्रभात फेरी छत्रसाल इण्टर कॉलेज से शुरू होकर तहसील कार्यालय जालौन में कस्बे से होते हुए समाप्त हुई। इस मौके पर उपजिला...