मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, हिदुस्तान प्रतिनिधि। प्रबुद्ध यादव मंच की ओर से रविवार को न्यू जीरोमाइल स्थित एक होटल के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर संयोजक जयशंकर प्रसाद यादव ने अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गोरेलाल यादव को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया। डॉ. यादव ने कहा कि समाज में कई तरह की कुरीतियां आ गई है, उससे हमें बचना होगा। शिक्षा के क्षेत्र में हम बहुत पीछे हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण हमारे समाज के बच्चे अच्छे स्कूल में नहीं पढ़ पाते। हमारे समाज के लोग खेती-किसानी पर निर्भर हैं, जो अब घाटे का सौदा हो गया है। अध्यक्षता राजद नेता जयशंकर प्रसाद यादव ने की। संचालन महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. बृजभूषण राय ने किया। मौके पर सेवानिवृत शिक्षक हरिवंश प्रसाद यादव, पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता के...