लखनऊ, जून 14 -- जनेश्वर मिश्र गेट नंबर सात के पास शनिवार को भजन संध्या के आयोजन में आईएएस डॉ. अखिलेश मिश्र ने सुंदरकांड की चौपाइयां सुनाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने हनुमान जी का राम को याद करने की चौपाई प्रभु राम के नाम जपत हनुमाना, श्रीराम के चरणों में है मन समाना... सुनाया। गोमती नगर विस्तार कावेरी क्लब, कावेरी अपार्टमेंट व आसपास के लोगों ने भजन संध्या में पहुंचकर सुंदरकांड पढ़ा। शिक्षिका रहीं श्रद्धेय मंजुल बाजपेई की याद में भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ। संगीतमयी सुंदरकांड की पंक्ति मानसकिंकर डॉ. अखिलेश मिश्र ने प्रबिसि नगर कीजे सब काजा, हृदय राखि कोसलपुर राजा..., रामचंद्र गुन बरनैं लागा, सुनतहिं सीता कर दुख भागा.., जासु नाम जपि सुनहु भवानी, राम नाम बिनु गिरा न सोहा..., गरल सुधा रिपु करहिं मिताई, गोपद सिंधु अनल सितलाई... समे...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.