फतेहपुर, दिसम्बर 28 -- फतेहपुर। महात्मा गांधी इंटर कालेज जोनिहां के कार्यरत सहायक लिपिक को सेवानिवृत्त के कुछ दिन पूर्व प्रबंध समिति द्वारा बर्खास्त करने को मामला प्रकाश में आया है। सहायक लिपिक का कहना है न कोई आरोप पत्र दिया गया और न ही किसी प्रकार की कोई जांच हुई। इसके बाद भी अवैधानिक कार्यवाही की गई है। इसी माह की 31 तारीख को सेवानिवृत्त होना है। मामले में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला एवं महामंत्री अमित कुमार सिंह ने मामले में कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रबंध समिति द्वारा सहायक लिपिक शर्मादीन सोनकर को अनैतिक, मनमाने एवं सेवा नियमों के विपरीत ढंग से बर्खास्त किया जाना अत्यंत निंदनीय है। यह कार्यवाही बिना किसी विधि सम्मत विभागीय जांच, बिना आरोप पत्र तथा बिना सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के की गई है। जो प्रदेश...