धनबाद, सितम्बर 25 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। बस्ताकोला क्षेत्र के चीनकोठी के पीछे बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध उत्खनन की शिकायत पर बुधवार को बीसीसीएल अधिकारी व घनुडीह पुलिस पहुंची। दो अवैध मुहानों का भराई करवाया । इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है। बीसीसीएल व घनुडीह को गुप्त सूचना मिला था कि एक सप्ताह पहले ही इसी जगह पर अवैध मुहाने को बीसीसीएल ने बंद करवाया था। बंद मुहाने को तस्कारों ने दो दिन बाद ही खोल दिया। यहां पर तस्कर तीन शिफ्ट में खनन कराया करते है। खनन की सूचना मिलते ही घनुडीह पुलिस सभी खनन स्थल को बंद कराया। परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र सिंह व घनुडीह ओपी के प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि कोयला चोरी व अवैध माइनिंग एक दम चलने नहीं दिया जाएगा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...