सीतापुर, अगस्त 26 -- कमलापुर। राजा बहादुर सूर्य बक्श सिंह इंटर कॉलेज कमलापुर के प्रबंधक कसमंडा स्टेट राजा दिव्यकर प्रताप सिंह के पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त उपस्थित शिक्षकों/शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों ने अपने प्रबंधक महोदय का स्वागत अभिनन्दन किया। प्रबंधक ने बोर्ड परीक्षा-2025 के कक्षा 10 के समस्त वर्गों एवं कक्षा 12 के समस्त वर्गों के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया और भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया। विद्यालय का निरीक्षण किया और पिछले सत्र से अद्यतन कराए गए कार्यों को देख कर प्रसन्नता व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...