बलिया, सितम्बर 16 -- बलिया। सहकारिता आंदोलन के प्रणेता एवं पूर्वांचल के मालवीय के नाम से प्रसिद्ध कुंवर सिंह पीजी कॉलेज के संस्थापक प्रबंधक शिवशंकर सिंह 'वकील साहब की पुण्यतिथि 'शिवशंकर सिंह : व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषयक व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ। साथ ही सम्मान समारोह एवं महाविद्यालय की पत्रिका 'सेनानी का कुंवर सिंह विशेषांक का विमोचन किया गया। शुभारंभ कुंवर सिंह एवं वकील साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर तथा कॉलेज के शिवशंकर सिंह सभागार में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कॉलेज की छात्रा रागिनी सिंह ने सरस्वती वंदना तथा सुहाना परवीन ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह ने स्वागत भाषण के साथ ही कहा कि-वकील साहब के विचार हर युग में प्रासंगिक रहेंगे। वह एक मसीहा थे, जिन्होंने समाज में ए...