जौनपुर, जून 11 -- जौनपुर,संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की समस्याओं को लेकर स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ.दिनेश तिवारी के नेतृत्व में प्रबंधकों की बैठक बुधवार को एक लान में हुई। जिसमें महाविद्यालयों के प्रबंधक ने अपनी समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया और पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालयों पर लगाए जा रहे विलंब शुल्क को लेकर नाराजगी जतायी। प्रबंधकों की मानें तो इतने अधिक शुल्क को देने में कई कालेज बंद हो जाएगें। ऐसे में मांग किया कि कुलपति इसका संज्ञान लें। प्रबंधकों ने बताया कि जिन महाविद्यालयों की मान्यता का विस्तरण हुआ था और पूर्वांचल विश्वविद्यालय महाविद्यालय की मान्यता स्थाई नहीं कर पाया था। उनके ऊपर 30 हजार प्रति वर्ष के हिसाब से अर्थ दंड लगा दिया गया है। जबकि ऐसा शा...