धनबाद, अक्टूबर 11 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के न्यू मधुबन कोल वाशरी लोडिंग प्वाइंट से कुछ दूरी पर छापामारी कर ब्लॉक दो क्षेत्रीय प्रबंधन की टीम ने शुक्रवार की शाम करीब 24 टन कोयला जब्त किया। उक्त छापामारी में क्षेत्रीय सीआईएसएफ के अधिकारी व जवान एवं स्थानीय पुलिस शामिल थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक दो प्रबंधन को सूचना मिली थी कि कोयला चोरों ने लोडिंग प्वाइंट के समीप रैक से वाश कोयला उतार कर एक जगह एकत्रित किया है। क्षेत्रीय अधिकारी इन्द्र लाल यादव के नेतृत्व में सीआईएसएफ एवं स्थानीय मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची एवं छापामारी कर 24 टन वाश कोयला जब्त कर वाशरी प्रबंधन को सुपूर्द कर दिया। बता दें कि एक सप्ताह पूर्व भी कोयला चोर के संगठित गिरोह द्वारा लोडिंग प्वाइंट के समीप अवैध रूप से कोयला चोरी कर भंडारण किया था। जिसे सुरक्षा बालों ...