सासाराम, जुलाई 14 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रधान शिक्षकों को प्रखंड व विद्यालय का आवंटन शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को कर दिया गया। लेकिन, कई शिक्षकों को चयनित विकल्प के आधार पर प्रखंड का आवंटन नहीं होने से उनके अंदर नाराजगी है। शिक्षकों को तीन प्रखंड का विकल्प मांगा गया था। विकल्पों के आधार पर चयनित प्रखंडों में विद्यालय आवंटन की बात शिक्षा विभाग द्वारा कही गई है। लेकिन, कई शिक्षकों को चयनित विकल्पों में से एक भी प्रखंड का आवंटन नहीं करते हुए अन्य प्रखंड के विद्यालय का आवंटन किया गया है। जिससे उनके अंदर शिक्षा विभाग के प्रति नाराजगी है। मालूम हो कि प्रधान शिक्षकों की परीक्षा पिछले वर्ष जून माह में ली गई थी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 09-13 दिसंबर 2024, 08-09 जनवरी 2025 व 10 फरवरी से 18 मार्च के बीच हुई थी।

हिंदी...