अररिया, अक्टूबर 12 -- तीन सूत्री मांगों को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन डीईटो ने वेतन भुगतान संबंधी मांग को जिला स्तर पर निपटाने का दिया आश्वासन अररिया, संवाददाता प्रधान शिक्षकों और प्रधान अध्यापकों के वेतन भुगता सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ये ज्ञापन महासंघ के प्रधान शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार और प्रदेश सचिव चन्दन कुमार ने डीईओ से मुलाकात कर दिया। इस बाबत जानकारी देते हुए दोनों संघीय प्रतिनिधि ने बताया कि प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की नियुक्ति के उपरांत अबतक वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। नतीजतन शिक्षकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि अन्य मांगों में गृह जिला से बाहर पदस्थापित प्रधान शिक्षक...