बिहारशरीफ, जून 6 -- प्रधान लिपिक अपने कार्य और व्यवहार से आम लोगों को कराएं सुखद अहसास : डीएम एमजेसी के 36, तो सीडब्ल्यूजेसी के 159 मामले हैं पेडिंग, शीघ्र करें निष्पादन डीएम ने समाहरणालय के सभी शाखाओं का किया निरीक्षण, शिथिलता पर लगायी फटकार फोटो: कुंदन : कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को विधि शाखा का निरीक्षण करते डीएम कुंदन कुमार। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को डीएम कुंदन कुमार ने समाहरणालय स्थित विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले 10.35 बजे नजारत शाखा पहुंचे। फिर सामान्य व स्थापना शाखाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद पहले तले पर स्थित भू-अर्जन, विधि, पंचायत व अभिलेखागार शाखाओं का भी अवलोकन किया। इस क्रम में शाखाओं की स्थिति और 'बाबुओं (प्रधान लिपिकों) की कार्यशैली का अवलोकन के बाद नाराजगी प्रकट की। बाबू लोगों को सख्त लहजे में ...